यूक्रेन : एडवांस में 600 कब्रें तैयार

यूक्रेन के निप्रो शहर का एक विवादित फैसला सामने आया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने यहां एडवांस में 600 कब्र तैयार करा लीं। अफसरों का मानना है कि आने वाले दिनों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ेगा। लिहाजा, पहले से तैयारी जरूरी है। हालांकि, उनके इस फैसले का विरोध हो रहा है। यूक्रेन में मंगलवार शाम तक कुल 1 हजार 308 मामले सामने आए। 37 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।