फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से उस व्यक्ति को उसके घर से उठाया गया, उसे मंत्री के निवास पर ले जाया गया और मारपीट की गयी, वह स्वीकार्य नहीं है। ठाणे शहर में रहने वाले अनंत करमूसे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र अव्हाड के समर्थकों ने उनकी बुरी तरीके से पिटाई की है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच महाराष्ट्र में राजनीति लड़ाई भी तेज हो गई है। दरअसल, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र अव्हाड के बंगले पर हुई इंजीनियर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इंजीनियर की पिटाई को लेकर भाजपा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गई है। मंत्री जितेंद्र अव्हाड पर आरोप लगाया जा रहा है कि आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर पीड़ित को उसके घर से उठाया गया और फिर मंत्री के आवास पर ले जाकर उसकी बुरी तरीके से पिटाई की गई। आरोप यह भी है कि मारपीट के दौरान मंत्री वहां मौजूद थे। इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद एक वीडियो संदेश में फडणवीस ने कहा कि आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना और किसी को निशाना बनाना गलत है। लेकिन पीड़ित की शिकायत के अनुसार अगर आह्वाड व्यक्ति के साथ मारपीट में शामिल हैं, तो उन्हें कैबिनेट से हटा दिया जाना चाहिए।